बेमेतरा 04 मई 2021
कलेक्टर श्री शिव अनन्त तायल ने कल सोमवार को नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा अन्योदय परिवार के 18 से 44 आयु समूह के कोविड 19 हितग्राहियों को लग रहे वेक्सीनेशन का निरीक्षण किया। बेमेतरा शहरी क्षेत्र में 10 युवाओं का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
समा.क्र.04
Source: http://dprcg.gov.in/