कोविड टीकाकरण करवाने सहित कोविड संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को करें प्रोत्साहित
कोविड के प्रारंभिक लक्षण पर दवाई देने से शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं मरीज – मुख्यमंत्री श्री बघेल

बीजापुर 04 मई 2021

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बस्तर एवं सरगुजा संभाग के 9 जिलों के मितानिनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कोविड संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण सहित उपचार तथा मेडिकल किट की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोविड की विकट परिस्थितियों में मितानिनों की भूमिका महत्वपूर्ण है, वे अपने दायित्व को सजग और मुस्तैद होकर संपादित कर रही हैं। लोगों को संवेदनशीलता के साथ सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं। जिसके फलस्वरूप कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायता मिल रही है। वहीं कोविड संक्रमित मरीज भी स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रारंभिक लक्षण आने पर दवाई देने से मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। लक्षण दिखते ही कोरोना जांच करवाने के लिए लोगों की मदद करें और तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायें। उन्होने मितानिनों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन, साबुन से हाथों की धुलाई करने सहित घर में सुरक्षित रहने के लिए आम लोगों को समझाईश देवें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रथम चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और तृतीय चरण में अति निर्धन अंत्योदय परिवारों के 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण ही कारगर उपाय है। अतएव पात्रता रखने वाले हरेक व्यक्ति को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होने सर्दी-खांसी, बुखार, कमजोरी जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों को टीका नहीं लगाने हेतु ध्यान देने  कहा और ऐसे लोगों का कोविड जांच अवश्य कराये जाने कहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मितानिनों की मांग पर उन्हे पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सैनेटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू मौजूद थे। बीजापुर स्वाॅन कक्ष में नैमेड़ की मितानिन श्रीमती प्रभा पटेल और दुगोली की श्रीमती रीता कुरसम ने मेडिकल किट की उपलब्धता सहित गांव में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। वहीं रेड्डी उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमल झाड़ी ने पंचायत पदाधिकारियों एवं अन्य मैदानी अमले के सहयोग से कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव सम्बन्धी कार्यों के बारे मेें अवगत कराया। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. चेलापति राव ने कोविड टीकाकरण सहित कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित उपचार व्यवस्था की जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अमित योगी, डीपीएम श्री राजीव मिश्रा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।  
समाचार क्र. 318

इसे भी पढ़ें  कोरबा : कलेक्टर श्रीमती कौशल का शहर निरीक्षण: पोंड़ीबहार की गलियों में पहुंचकर लिया लाॅक डाउन का जायजा

Source: http://dprcg.gov.in/