गरियाबंद। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा दर्रीपारा में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। गरियाबंद जिला प्रशासन और पुलिस के साथ जिला महिला बाल विकास विभाग,जनजातीय कल्याण विभाग,श्रम विभाग,कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत ग्राम दर्रीपारा के जन समस्या निवारण शिविर में जानकारी दी गयी।
शिविर में उपस्थित जनसमूह ने केंद्रीय और राज्य शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा इस मौके पर जनता का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और दवाई वितरण भी किया गया। श्रम विभाग द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक कल्याण योजना की जानकारी दी गयी और मौके पर ही हितग्राहियों को चेक वितरित किये गए ।कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों औऱ स्वसहायता समुहों को बीज आदि के किट और स्प्रिंकलर वितरित किये गए।पुलिस विभाग द्वारा यथा आवश्कयता जनता को साड़ी लुंगी गमछा चप्पल , बच्चों को क्रिकेट किट एवं फुटवाल आदि वितरित किये गए।इस मौके पर एडीशनल एसपी संतोष महतो ने कहा कि दर्रीपारा का ष्टक्रक्कस्न कैम्प न सिर्फ ग्रामीण जनता की सुरक्षा के लिए है बल्कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक चिकित्सा या अन्य आकस्मिक सहायता के लिए तत्पर है। जनता को अन्य विभागों से संबंधित भी कोई कार्य मे सहयोग या जानकारी लेना हो तो केम्प में इसके लिए अधिकारी तत्पर रहेंगें।