लोकल ट्रेन प्रारंभ न होने से यात्री परेशान
लोकल ट्रेन प्रारंभ न होने से यात्री परेशान

भाटापारा। कोरोना काल मे बंद हुई दूरगामी ट्रेन सेवा अधिकांश चालू ही गई लेकिन रायपुर बिलासपुर के मध्य की एक पैसेंजर ट्रेन के अलावा 3 लोकल ट्रेन अब तक चालू नही हो पाई है गरीब मजदूर यात्रियों को उम्मीद थी कि 1 अक्टूबर से लागू हुई नवीन रेल समय सारणी से चालू हो जायेगी लेकिन छोटे तबके के रेल यात्रियो को घोर निराश होना पड़ रहा है। रायपुर बिलासपुर के मध्य कोरोना कॉल से बंद हुई 3 मेमू लोकल ट्रेन अब तक पटरी पर नही दौड़ पाई हैं इन 3 लोकल ट्रेनों में एक डाउन दिशा से रायपुर से आने के लिये और 2 लोकल ट्रेन अप दिशा रायपुर की ओर जाने वाली बन्द हैं इन लोकल ट्रेनों के अब तक चालू ना होने से रायपुर बिलासपुर के मध्य पडऩे वाले तमाम छोटे स्टेशन के यात्रीगण परेशान हैं, उन्हें समझ नही आ रहा है कि लोकल ट्रेन में एक्सप्रेस का किराया देने के बावजूद रेल प्रशासन बंद हुई लोकल ट्रेनों को अब तक क्यों नही चालू कर रहा है जानकारी अनुसार रायपुर से शाम को करीबन 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर बिलासपुर की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन अब तक बंद है जबकि इस ट्रेन में रायपुर से ही खचाखच यात्री भरे रहते है ।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात

इस ट्रेन से सफर कर गरीब छोटे यात्री समय पर अपने घर पहुँच जाते थे वही बिलासपुर से छूटकर भाटापारा में दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर आने लोकल ट्रेन बन्द हैं इस ट्रेन में सफर कर यात्री को इतवारी नागपुर के लिये कनेक्शन वाली ट्रेन मिल जाती थी जिससे क्षेत्र के गरीब यात्रियों को सस्ते में इतवारी नागपुर तक कि सुविधा मिल जाती थी इसके अलावा बिलासपुर से छूट कर भाटापारा करीब शाम साढ़े 5 बजे आने वाली लोकल ट्रेन के अब तक बंद रहने से दैनिक रेल यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इस मेमू लोकल के चालू ना होने से इस महंगाई के दौर में ना केवल यात्रियों को अतिरिक्त पैसे की मार लग रही है बल्कि उनका कीमती समय भी जाया हो रहा है।

इन 3 लोकल ट्रेनों के अलावा इतवारी टाटानगर पैसेंजर भी अब तक बंद है जबकि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के लिये वो सबसे अच्छी ट्रेन मानी जाती रही जो कम पैसे में यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुचाती हैं इस पैसेंजर ट्रेन में अब दीवाली के बाद कमाने खाने जाने वाले मजदूरों की भी अत्यधिक भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में उक्त लम्बी दूरी की पैसेंजर ट्रेन को अब तक बंद रखे जाने का रेल प्रशासन का निर्णय लोगो को रास नही आ रहा है वही दूसरी ओर रायपुर बिलासपुर के मध्य की लोकल ट्रेनों के अब तक बंद रखे जाने का औचित्य भी समझ से परे है। एक जानकारी के अनुसार बिलासपुर से रायपुर के लिये शाम की लोकल के समय खाली रेक को नान स्टाप चलाया जा रहा है जिससे रेल्वें को नुकसान हो रहा है जबकि उस एमटी स्पेशल मेमू को सभी स्टेशन पर रोकने से रेल को और यात्रियों को फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की पूरे देश में चर्चा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *