जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समन्वय हेतु कलेक्टर ने सौंपा दायित्व

कोरिया 04 मई 2021

छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के पत्र के अनुसार, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में न्यायपालिका द्वारा कोविड-19 बीमारी से ग्रसित सेवानिवृत्त एवं कार्यरत न्यायाधीशों, ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, कर्मचारी एवं उनके परिवार के लिये ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, हॉस्पिटल एडमिशन नियमित उपचार, दवाई, नियमित खानपान, एंबुलेंस इत्यादि के लिये नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है एवं सभी सेशन जजों को अपने जिले के लिये नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिये आदेशित किया गया है। उपरोक्त नियुक्त किये गये नोडल आफिसर्स से आवश्यक समन्वय स्थापित करने हेतु कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्री एसएस दुबे मोबाईल नंबर 9425546003 तथा चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8435357802 को नोडल ऑफिसर के रूप मे नामांकित किया है।
समाचार क्रमांक 11 /2021/संगीता

इसे भी पढ़ें  खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

Source: http://dprcg.gov.in/