जशपुरनगर 07 मई 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एनएचएम के लैब टेक्नीशियन एवं आरबीएसके के लैब टेक्नीशियन पद हेतु विज्ञापन जारी कर प्राप्त आवेदनों का उत्तर क्षेत्र एवं कौशल परीक्षा उपरांत अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई है। जिसमें एनएचएम के लैब टेक्नीशियन हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के गिरीश सिंह, दीपिका किस्पोट्टा, नेल्सन टोप्पो, अनुसूचित जाति वर्ग के संजय कुमार, की नियुक्ति की गई है इसी प्रकार आरबीएसके लैब टेक्नीशियन के पद पर अनारक्षित वर्ग से चंदन कुमार महेश्वरी, मेघा यादव, अनुसूचित जनजाति वर्ग में गिरीश सिंह, नेल्सन टोप्पो, अभय अविष्कार तिर्की, शीला पैकरा, प्रतीक्षा भगत, किरण निकुंज, अनुसूचित जनजाति वर्ग महिला में अंजना भगत, संध्या सिंह, अंजलि तिर्की का चयन किया गया है।
स.क्र./922/नूतन
Source: http://dprcg.gov.in/