बीजापुर 07 मई 2021
कोरोना संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा मैदानी स्तर पर पहुंचकर लोगों को कोविड गाईडलाईन का पालन कराने एवं शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कोन्गुपल्ली उचित मूल्य के दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक को कोविड गाईडलाईन का पालन करने की समझाईश दी। साथ ही अनावश्यक भीड़ दुकान में नहीं करने, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हितग्राहियों को राशन वितरण करने को कहा। दुकान में उपस्थित ग्रामीणों से कलेक्टर श्री अग्रवाल ने टीकाकरण के बारे में पूछा जो टीका नहीं लगवायें है, वे निःसंकोच होकर टीका लगावें टीका पूर्णतः सुरक्षित है। कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने टीका कारगर उपाय है। लोगों ने कलेक्टर की बात सुनकर टीका लगवाने हामी भरी। वहीं कोविड नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई, जिसमें मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं हाथों को नियमित अंतराल में साबुन से धोने स्वयं को और अपने परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक है।
समाचार क्र. 331
Source: http://dprcg.gov.in/