बाइक चोरी कर कटवा देते चेचिस
बाइक चोरी कर कटवा देते चेचिस

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने बाइक चोरी मामले में चोर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोर ने बाइक की चेचिस कबाड़ में कटवाने के बाद उसमें नई लगवा दी। जिससे बाइक पकड़े जाने पर चोरी का पता न चल सके। पूछताछ में जब कागज नहीं मिले तो पुलिस को संदेह हुआ। पकड़े गए आरोपियों में कबाड़ दुकानदार और एक नाबालिग बाइक मैकेनिक भी शामिल है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार राजकिशोर नगर के चंदन आवास निवासी अरूण कुशवाहा छठ पर्व की सुबह 11 नवंबर को छठ घाट गया था। वहां बाइक पार्किंग में खड़ी कर दी। सुबह करीब 6 बजे लौटा तो बाइक गायब थी। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि चांटीडीह निवासी साहिल उर्फ बाबी खान चोरी की बाइक पर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

चेकिंग के दौरान उसके पास बाइक के दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में पहले वह गुमराह करने लगा। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि छठ घाट से बाइक चोरी किया था, जिसके चेचिस को मोपका के नाबालिग मैकेनिक से कटवाया और उसे बेच दिया। उसकी जगह बाइक में दूसरी चेचिस लगवा लिया। TI परिवेश तिवारी ने बताया कि चोरी के इस मामले में लिंगियाडीह के कबाड़ दुकान संचालक राजू उर्फ श्याम राज सिंह को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, नाबालिग मैकेनिक भी पकड़ा गया है। चोरी की इस वारदात में शामिल एक अन्य चोर फरार है। पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से चोरी की बाइक को काटकर दूसरे चेचिस लगाकर उपयोग किया जा रहा था। उस तरह से शहर में और भी घटनाएं सामने आने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें  …जब पटरी छोड़ सड़क पर दौड़ी ट्रेन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *