जशपुरनगर । कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज नीमगांव डेम एवं बड़ा तालाब जशपुर में एनडीआरएफ एवं नगर सेना के बाढ़ बचाव दल द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल कर तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान एनडीआरएफ तीसरी बटालियन मुनादली कटक उड़ीसा की टीम द्वारा बाढ़ इत्यादि में फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने, डीप डाइविंग द्वारा डूबे व्यक्ति का रेस्क्यू करने का मॉक ड्रिल तथा बाढ़ वाले क्षेत्रों में फसे व्यक्तियों को घरेलू सामग्रियों जैसे पानी ड्रम, प्लास्टिक बॉटल, फुटबॉल इत्यादि का प्रयोग कर राफ्ट बना सुरक्षित बाहर निकालने की जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के प्रदर्शन के दौरान नाव, मोटरबोट, लाईफ जैकेट, लाईफ बॉय की व्यवस्था की गई थी। ज्ञात हो की एनडीआरएफ के तीसरी बटालियन मुनादली कटक उड़ीसा की 33 सदस्यीय टीम द्वारा आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव के तारतम्य में दो दिवस के जशपुर भ्रमण पर है ।
महावीर मोहंती निरीक्षक एन.डी.आर.एफ.की अगुवाई वाली एनडीआरएफ की टीम में उप निरीक्षक वी.के.मीणा, उप निरीक्षक संदीप कुमार एवं अन्य 30 विशेष प्रशिक्षित जवान हैं। जिनके द्वारा देश में उत्पन्न विषम से विषम परिस्थिति में राहत कार्य किया जाता है। इस अवसर पर जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा पांडेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती योग्यता साहू जिला सेनानी नगर सेना ,श्री पी. तिर्की डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ, श्री बी.राम, एसडीएम जशपुर, श्री सौरभ चंद्राकर, सूबेदार श्री शिव शंकर सोनपाकर, सहायक उपनिरीक्षक, नगर सेना, ग्राम-नीमगांव के सरपंच सचिव, एन. ई .एस. महाविद्यालय एवं नव संकल्प संस्थान के छात्र छात्राओं के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस, नगर सेना, सीआरपीएफ के जवान तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।