हाट बाजार क्लीनिक से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आसान हुई इलाज की राह
हाट बाजार क्लीनिक से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आसान हुई इलाज की राह

रायपुर। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नही है। योजना की शुरूआत से देखें तो अब तक 317 डेडिकेटेड ब्रांडिंग वाहन और चिकित्सा दल की सुविधा के द्वारा 16 लाख 35 हजार 873 लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। ये आंकड़े हमे इस योजना की सफलता की कहानी अपने आप बयां करते हैं।

ये सफलता बताती है कि किस कदर इस तरह की योजना का इंतजार राज्य के सुदूर अंचलों के निवासियों को था। यह राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज राज्य के ग्रामीण परिवार बेहद खुश और स्वस्थ हैं। यह कहा जाता है कि अगर किसी राज्य के गांव खुश हांेगे तो शहरें भी खुशहाल होंगे क्योंकि शहर की अर्थव्यवस्था गांवों से ही जुड़ी होती हैं।

इस योजना में राज्य के सूदूरवर्ती अंचलों के गरीब ग्रामीण परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। अक्सर यह देखा जाता है कि सुदूर अंचल के निवासी काम की व्यस्तता ,पैसे की तंगी या फिर अस्पतालांे तक आसान पहुंच न होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहते हैं। इन असुविधाओं के कारण कई बार बीमारियों को नजरअंदाज करने या टालमटोल करने के कारण छोटी बीमारी भयंकर रूप धारण कर लेती है जो इन्हें मौत के कगार पर ले आती हैै और अगर किसी परिवार के कमाऊ मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो वह परिवार आथर््िाक परेशानियों में हमेशा के लिए घिर जाता है। इन्हीं सब समस्याओं पर विचार कर राज्य सरकार ने इस योजना की शुरूआत की जो आज एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर में कंगना रनोट पर थाने में शिकायत

इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि यह गांवों में लगने वाले हाट बाजारों में ही चलित अस्पताल के द्वारा इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। साप्ताहिक बाजार में दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने आने वाले ग्रामीण इसका लाभ ले रहें हैं। इस योजना में वनांचलों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में चलित वाहन के जरिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

मुख्यतः हाट बाजार योजना के अंतर्गत मेडिकल टीम द्वारा लोगों के रक्त अल्पता की जांच, मलेरिया जांच ,शिशु टीकाकरण, डायरिया जांच ,एचआईवी जांच, टीवी मरीजों की जांच, कुष्ठ मरीजों की जांच, उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह मरीजों की जांच, गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी जांच और नेत्र मरीजों की जांच और उपचार जैसी सुविधाएं निःंशुल्क प्रदान की जा रही हैं साथ ही निःशुल्क दवाईयंां वितरित की जा रही हैै। ग्रामीण परिवारों का कहना है कि इस योजना ने उनकी मुश्किलें आसान कर दी हैं। इलाज की इस बेहतर की सुविधा से उनकी जिंदगी अब खुशहाल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें  नवा जतन पाठ्यक्रम को स्कूल और फील्ड में लागू कर लक्ष्य प्राप्त करें: राजेश सिंह राणा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *