CM Bhupesh Baghel, मुख्यमंत्री ने नन्ही लोक गायिका आरू के गायन को सराहा
CM Bhupesh Baghel, मुख्यमंत्री ने नन्ही लोक गायिका आरू के गायन को सराहा

रायपुरा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 दिसम्बर को राज्य स्तरीय प्रगतिशील कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सम्मेलन को दोपहर 2 बजे सम्बोधित करेंगे और राज्य स्तर पर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उन्नत एवं प्रगतिशील कृषकों, स्व-सहायता समूहों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ सच्ची बात का कार्यक्रम होगा। सम्मेलन के प्रारंभ में दोपहर 1.30 बजे से किसान चौपाल का आयोजन होगा। सम्मेलन में दोपहर 3 बजे से मेड इन छत्तीसगढ़: मेड ऑफ इंडिया पर विचार-विमर्श में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा और वेकूल के को-फाउंडर श्री कार्तिक जयरामन हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे से कृषि सुधार: इसे सही तरीके से करना विषय पर सम्मानित होने वाले किसान अपने अनुभव साझा करेंगे। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे शाम 4.30 बजे सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर के हॉटल बेबीलोन केपिटल में किया गया है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : कोरोना संक्रमण से सामना करने के लिए आत्मबल बनाएं रखें, मनोबल कमजोर न करें : सुश्री उइके

मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मोस्ट इनोवेटिव एप वर्ग के ई-हाट में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. एस.एस. सेगर, डॉ. आर.आर. सक्सेना और वैज्ञानिक श्री अभिजीत कौशिक को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट फार्मिंग प्रोड्यूस वर्ग में धमतरी जिले के विकासखण्ड कुरूद के ग्राम धुमा के किसान श्री लीलाराम साहू, बेस्ट ऑर्गेनिक फार्मर वर्ग में बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम खुड़मुड़ा के किसान श्री खेदु राम बंजारे, बेस्ट एग्रीकल्चर रिसर्च वर्ग में कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया – निदेशक विस्तार सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. आर.के. बाजपेयी, कृषि वैज्ञानिक बेमेतरा डॉ. आर.एस. राजपूत और कृषि वैज्ञानिक कोरिया श्री केशवचंद राजहंस को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार बेस्ट डेयरी फार्मिंग वर्ग में राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम नर्मदा (चकनार) की श्रीमती वहिदा बेगम, बेस्ट पोल्ट्री फार्मिंग वर्ग में सुकमा जिले के ग्राम गोठान रामापुरम की गायत्री महिला स्व-सहायता समूह, बेस्ट फॉरेस्ट प्रोड्यूस वर्ग में कोरबा जिले की श्रीमती सरोज पटेल हरिबोल स्व-सहायता समूह डोंगानाला, बेस्ट वाटर कंजरवेशन एफर्ट वर्ग में कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम मंडोकी खरगांव के श्री विजय मंडावी, बेस्ट मेन्यूर प्रोडक्शन वर्ग में रायगढ़ जिले के बरमकेला की स्व-सहायता समूह हिर्री और बेस्ट मार्केटिंग ऑफ प्रोड्यूस वर्ग में बस्तर जिले के भुमगादी महिला कृषक उत्पादक कंपनी हरिहर, बस्तर बाजार, जगदलपुर को सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  राजस्व मंत्री पर आरोप लगाने वाले तहसीलदार नीलमणी दुबे निलंबित!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *