कोरिया 26 मई 2021
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में गत दिवस 25 मई को सायं 5.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यो का अनुमोदन एवं निर्णय लिये गये है। जिसके अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना एवं सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओं की निविदा आमंत्रित की गईं थी, जिसमें प्राप्त निविदाओं के दर का निविदा समिति द्वारा लिये गये निर्णय पर चर्चा एवं योजना तैयार किये जाने वाले एकल ग्रामों, समूह ग्रामों की रूचि की अभियुक्ति ईओआई (एक्सप्रेशन आॅफ इंट्रेस्ट) द्वारा प्राप्त निविदा दर तथा स्कूल, आंगनबाड़ी एवं अन्य शासकीय सस्थाओं में रनिंग वाटर उपलब्ध कराये जाने की तैयार की गई। साथ ही प्राक्कलन लागत पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
समाचार क्रमांक 69//संगीता
Source: http://dprcg.gov.in/