- वेंटिलेटर की सँख्या बढ़कर हुई अब 23
बलौदाबाजार,26मई 2021
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आज एक बड़ी राहत भरी खबर आयी। जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार किया गया। हॉस्पिटल में आज 10 नये आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीनें स्थापित की गयी जो पूरी तरह सें अपनी सेवाएं देनें के लिए तैयार हैं। इस तरह अब वेंटिलेटर मशीनों की सँख्या बढ़कर 23 हो गयी है। आज स्थापित 10 वेंटिलेटर मशीनें अजीम प्रेमजी फॉउंडेशन के सहयोग से जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किए है। उन्होंने कहा फाउंडेशन के इस सहयोग जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को काफी बल मिला है। अब अधिक से अधिक जरुरत मंद मरीजों को इनका लाभ मिल सकेगा। पूर्व में केवल 13 मशीनें ही कार्यरत थे। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया मशीनों की कुल लागत लगभग 65 लाख रुपये हैं। जो पूरी तरह आधुनिक एवं डूयल एडवांस टेक्नोलॉजी से लैंस है। जो कि बच्चों एवं बुजुर्गों दोनों के लिए बेहद उपयोगी है। इस मोडिफिकेशन के जरिये किसी भी उम्र के मरीजों के लिए इसे उपयोग में लाया जा सकता है। 10 नये वेंटिलेटर से कोरोना की तीसरी लहर से लड़ाई में काफी मदद मिलेगी।
चक्रधारी/66/
Source: http://dprcg.gov.in/