छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर

 अम्बिकापुर 29 मई 2021

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा संचालित योजनाओं में अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध इच्छुक आवेदकों से आवेदन 10 जून 2021 तक आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावासायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अम्बिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस के तिग्गा ने बताया है कि कृषि वर्ग हेतु टेªक्टर ट्राली योजना, डेयरी योजना, मछली पालन बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट एवं पोल्ट्री आदि के लिए टर्म लोन योजना उद्योग वर्ग के अन्तर्गत फेब्रीकेशन, बेकरी, सीमेण्ट पोल एवं गमला, ब्रिक्स आदि के लिए टर्म लोन योजना गुड्स केरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल योजना, किराना ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर सेण्टर, कोचिंग, फोटो काॅपी, स्टेशनी कपड़ा आदि के लिए टर्म लोन योजना, स्व सहायता समूहों तथा आदिवासी महिला सशक्तिरण के लिए टर्म लोन योजना हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक को अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है तथा ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 98 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रूपए से अधिक न हो। आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में अम्बिकापुर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें  200 से अधिक संख्या होने पर लेनी होगी कलेक्टर से अनुमति

समाचार क्रमांक 814/2021        

Source: http://dprcg.gov.in/