अनुकंपा नियुक्ति - anukampa
अनुकंपा नियुक्ति - anukampa

उत्तर बस्तर कांकेर 03 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्णय से दिवंगत परिवार के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खुल गये है। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में 10 प्रतिशत की सीमा के शिथिल होने से शिक्षा विभाग में 21 कर्मचारियों के आश्रितों को शासकीय नौकरी मिल गई है।

कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान की गई है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हे परिवार का भरण-पोषण करने तथा सभी सदस्यांे का पूरा सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति शासकीय सेवक के सेवा कार्य के दौरान असामयिक निधन उपरांत आश्रितों को दी जाती है। जिले के दिवंगत परिवार के 21 आश्रितों को सहायक गे्रड-03 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्णय से हमारे परिवार को बड़ी राहत मिली है।

इसे भी पढ़ें  राज्यपाल से बस्तर के आदिवासियों ने मुलाकात की

अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे, सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े, तिहारूराम कुंजाम भी उपस्थित थे।

क्रमांक/546/संत कच्छप

Source: http://dprcg.gov.in/