जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ
जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ
  • जनजातीय बाहुल्य शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ, विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवार भी होंगे लाभान्वित
  • डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा शंकरगढ़ अनुभाग के प्रथम एसडीएम, प्रशासनिक कसावट से विकास कार्यों में आएगी तेजी

बलरामपुर 11 जून 2021

संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ किया।जनजातीय बाहुल्य शंकरगढ़ के 60 ग्रामपंचायत के लोग लाभान्वित होंगे।विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के 1412 परिवार को भी मिलेगा लाभ।

प्रशासनिक कसावट तथा आमजनों की सुगमता को देखते हुए शंकरगढ़ अनुभाग की स्थापना की गई है।

कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्य हेतु क्षेत्रवासियों को कुसमी जाना पड़ता था। किंतु शंकरगढ़ अनुभाग बनने से अब आमजनों को कुसमी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। लोकहित के इस निर्णय से राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी आएगी और प्रशासनिक कसावट बढ़ेगी। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा और लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो पाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए इसे गौरव का क्षण बताया और जनजातीय समुदाय की सुविधा के दृष्टिगत इस पहल की सराहना की। 

इसे भी पढ़ें  तीन जनसूचना अधिकारी पर सवा लाख का अर्थदण्ड

शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायत के 86 गांव तथा 2 राजस्व मंडल शामिल होंगे। शंकरगढ़ की कुल आबादी का 73 प्रतिशत जनजातीय समुदाय का है तथा जिसमे भी 1412 परिवार विशेष पिछड़ी जनजाति के है। ऐसे में अनुभाग कार्यालय बनने से इन्हें सीधा लाभ होगा तथा संवेदनशील व भौगोलिक रूप से दूरस्थ व पाट क्षेत्रों के नागरिकों तक प्रशासन की पहुंच सुगम होगी। अनुभाग बनने से पूर्व में संचालित सभी विभागों के आपसी समन्वय से शासकीय कार्यों/योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव हो पायेगा।

जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ
जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ
जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ
जिले के छठवें अनुभाग के रूप में घोषित शकंरगढ़ अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ
इसे भी पढ़ें  21 गांवों में लगा वृहद स्वास्थ्य शिविर, 516 लोगों को जांच कर दी गई दवाईयां

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *