अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामों को शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण गांव बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जनपद सी.ई.ओ तथा बी.एम.आ.े के द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अब तक जिले के 12 गांव में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो गया है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बतौली बी.एम.ओ. श्री संतोष सिंह माईक ऑफ साउंड बॉक्स लेकर ग्रामीणों के घर एवं मोहल्ले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व बताते हुए टीका लगवाने प्रोत्साहित कर रहे है। ग्रामीण माइक की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल कौतूहल से उन्हें देखते और सुनते हैं।