वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कोविड नियमों का पालन करते हुए आज पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर पहुंच कर को-वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सावधानी बहुत आवश्यक है।
अतएव जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है वे तत्काल अपने क्षेत्र के नजदीकी वैक्सीन सेंटर में जाकर शीघ्र ही वैक्सीनेशन करवा ले। वन मंत्री के साथ उनके सुपुत्र मोहम्मद अरशद ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है।