अमित जोगी ने बिलासपुर में अपना नया घर बनाया, वकालत भी शुरू करेंगे!
अमित जोगी ने बिलासपुर में अपना नया घर बनाया, वकालत भी शुरू करेंगे!

अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी के बेटे, बिलासपुर में अपना नया घर बना रहे हैं! उन्होंने खुद ट्विटर पर बताया कि वो अभी A-38 रामा वर्ल्ड, तिफरा में अपने पारिवारिक मित्र अजय जयसवाल के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पहले वो इस घर को अपना घर बनाएंगे और अष्टमी तक विधिवत गृह प्रवेश करेंगे।

अमित जोगी ने ये भी बताया कि वो जल्द ही वकालत भी शुरू करेंगे। उच्च न्यायालय के पास होने के कारण ये घर उनकी वकालत प्रैक्टिस के लिए भी सही जगह है। वो अपनी माँ की इच्छा पूरी करने जा रहे हैं और 12 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से वकालत करेंगे।

अमित जोगी का कहना है कि पहले वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के केस लड़ते थे, लेकिन अब वो गरीब, शोषित और वंचित लोगों के लिए लड़ेंगे। वो बताते हैं कि उन्हें ईश्वर की कृपा से आज तक कोई केस नहीं हारा है और वो भविष्य में भी इस रिकॉर्ड को बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें  चिटफंड से संबंधित आवेदन 2 से 6 अगस्त तक लिए जाएंगे…

अमित जोगी ने बिलासपुर वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें उनके परिवार को अपार स्नेह मिला है और वो उम्मीद करते हैं कि ये स्नेह आगे भी मिलता रहेगा।