भिलाई, छत्तीसगढ़: भिलाई पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में गुजरात का दिनेश व्यास मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जो अभी भी फरार है.
कैसे हुआ खुलासा?
तीन जुलाई को दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने एक युवक को ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा था. इस युवक ने बताया कि वह रायपुर के शंकर नगर में एक दफ्तर में काम करता है, जहां से ऑनलाइन सट्टा के पैसे हवाला के जरिए इधर-उधर भेजे जाते हैं.
पुलिस ने शंकर नगर में छापेमारी की और ₹80 लाख नकद के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला कि दिनेश व्यास इस हवाला नेटवर्क का मास्टरमाइंड है.
पुलिस ने दिनेश व्यास के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.
कैसे काम करता था नेटवर्क?
इस नेटवर्क में टोकन नंबर का इस्तेमाल होता था. यह टोकन ₹10, ₹20, ₹50 या ₹100 के नोट के रूप में भी हो सकता था. इन टोकन नंबरों के जरिए लाखों रुपये हवाला नेटवर्क के जरिए इधर-उधर किए जाते थे.
भिलाई पुलिस ने इस ऑनलाइन सट्टा हवाला नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस अभी भी दिनेश व्यास की तलाश कर रही है.