बिलासपुर: सिंघरी के भरवीडीह में आयुष शिविर, 254 मरीजों का निःशुल्क इलाज
बिलासपुर: सिंघरी के भरवीडीह में आयुष शिविर, 254 मरीजों का निःशुल्क इलाज

बिलासपुर – बिलासपुर जिले के बिल्हा विकास खंड के आयुष ग्राम सिंघरी के अंतर्गत ग्राम भरवीडीह में त्रैमासिक आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 254 मरीजों का निःशुल्क इलाज और दवा वितरण किया गया।

शिविर में क्या-क्या हुआ?

  • शिविर का शुभारंभ सरपंच महेश्वरी कश्यप ने भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना कर किया।
  • रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा पिलाया गया।
  • बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की जांच की गई।
  • वात रोग, आमवत, उदर रोग, ज्वर, कास प्रतिश्यय, श्वास, अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, पाण्डु, नेत्र, कर्ण आदि रोगों का मौके पर ही इलाज किया गया।
  • रोगियों को परहेज के बारे में भी समझाया गया।
  • ऋतु अनुसार लोगों को खान-पान, आहार-विहार और दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई।
  • शिविर में जागरूकता के लिए शरद ऋतु चर्या के पैम्फलेट वितरित किए गए।

कौन-कौन लोग थे शिविर में शामिल?

  • डॉ. कुमुदिनी पटेल (एमडी कायचिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी)
  • डॉ. मनोज भगत (एमडी कायचिकित्सा)
  • डॉ. पारिजात अग्रवाल (एमडी रोगनिदान)
  • राजेन्द्र शुक्ला, लक्ष्मी कुमार साहू, किशुन लाल ध्रुव (औषधि वितरण)
  • ऋषिकेश भारद्वाज, राजकुमार दुबे, सत्य प्रकाश माथुर, कुशल प्रसाद यादव (काढ़ा वितरण और पंजीयन)
इसे भी पढ़ें  9वीं के छात्र के किडनैपर्स गिरफ्तार

शिविर प्रभारी डॉ. कुमुदिनी पटेल ने सभी जनप्रतिनिधि, मितानिन और ग्रामीण जनों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *