बिलासपुर क्रिकेट अकादमी घोटाले में खुशबू सिंह गिरफ्तार, 70 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
बिलासपुर क्रिकेट अकादमी घोटाले में खुशबू सिंह गिरफ्तार, 70 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

बिलासपुर में एक क्रिकेट अकादमी से जुड़े 70 लाख रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले की मुख्य आरोपी खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। खुशबू सिंह पर आरोप है कि उसने सन्नी दुआ और अंजुल दुआ के साथ मिलकर क्रिकेट अकादमी में बच्चों और उनके अभिभावकों को नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम में सलेक्शन दिलाने के झूठे वादे करके बड़ी रकम ठगी की थी।

मामला वेयर हाउस रोड महामाया विहार, थाना सिविल लाइन बिलासपुर का है। राखी खन्ना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी, बंगाली काली मंदिर ग्राउंड, तोरवा में एडमिशन लिया था। अकादमी के कोच सन्नी दुआ और डायरेक्टर अंजुल दुआ ने आकाश और अन्य बच्चों के अभिभावकों को राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट टीम में सलेक्शन दिलाने का सपना दिखाया था। इस झूठे सपने के बहाने उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों से नगदी और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए करीब 70 लाख रुपये ऐंठ लिए।

इसे भी पढ़ें  डोंगरगढ़: नवरात्रि में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रेलवे ने दी खास सुविधा, 10 एक्सप्रेस ट्रेनों में होगा स्टॉपेज!

इस मामले में पहले ही सन्नी दुआ और अंजुल दुआ को गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन खुशबू सिंह लगातार फरार थी। पुलिस ने खुशबू सिंह की तलाश में कई जगह छापेमारी की। आखिरकार पुलिस को जरहाभाटा चौक के आस पास उसकी मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पुजा कुमार ने तुरंत ही खुशबू सिंह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके बैंक अकाउंट को सीज कर दिया है। खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इस मामले के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि क्रिकेट के नाम पर लोगों को कैसे ठगा जा रहा है। यह घटना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का एक उदाहरण है।

इसे भी पढ़ें  हरियाणा में डबल इंजन की सरकार: नायब सिंह सैनी को बधाई और शुभकामनाएं