बिलासपुर में नगर निगम ने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। ये कार्रवाई सरकंडा क्षेत्र के खमतराई में की गई जहां 11 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकानें बनाई गई थीं। इस जमीन में ब्राह्मण समाज को आवंटित 2 एकड़ जमीन भी शामिल थी।
रविवार को नगर निगम की टीम ने दोपहर से देर शाम तक कार्रवाई करते हुए अवैध ढांचों को ध्वस्त किया। बताया जा रहा है कि 94 लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा किया था। नगर निगम ने इन सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही है।
साल 2019 में नगर निगम चुनाव से पहले खमतराई ग्राम पंचायत को नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे इस जमीन पर कब्जा होने लगा। लोगों ने मकान और दुकानें बना लीं।
ब्राह्मण समाज ने इस मामले की शिकायत नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से की। एसडीएम पीयूष तिवारी ने इस मामले की जांच की। जांच में पता चला कि मणिशंकर त्यागी नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान बना ली थी।
यह कार्रवाई बताती है कि नगर निगम अवैध कब्जों को लेकर सख्त है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।