नई दिल्ली । सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 आज 12 बजे जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. इस साल बिना परीक्षा के पिछली कक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.
सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले cbseresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर कक्षा 10 के परिणाम का लिंक नजर आएगा.
‘दसवीं कक्षा के परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें
अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करें.
स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने 10वीं परिणाम 2021 का प्रिंटाआउट लेकर भी रख लें.
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31% रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था. इस वर्ष कौन बाजी मारता है ये भी कुछ देर में साफ हो जाएगा.
पहली बार अगस्त में घोषित हुआ रिजल्ट
हाल के वर्षों में यह पहली बार है जब सीबीएसई 10वीं का परिणाम अगस्त में घोषित किया गया. 2020 में सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया था. 2019 में परिणाम 2 मई को जारी किया गया था. वहीं 2018 और 2017 में, कक्षा 10 के परिणाम क्रमश: 29 मई और 3 जून को जारी किए गए थे.
डिजिलॉकर पर करें CBSE 10वीं परिणाम 2021 चेक
- सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
- ‘एजुकेशन’ सेक्शन के अंडर, ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ पर क्लिक करें.
- कक्षा 10 पासिंग सर्टिफिकेट या कक्षा 10 की मार्कशीट सेलेक्ट करें.
- सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 एक्सेस करने के लिए सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज करके लॉगिन करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.