छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त जारी करेंगे
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त जारी करेंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व का उपहार देंगे.

महिलाओं को मिलेगा 1000 रुपए

मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि जारी करेंगे. महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर महिलाएं काफी खुश हैं. यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं के उत्थान के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिल रही है, जो कि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जा रही है.

अब तक छह किश्तें जारी

अब तक इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को 1000 रुपए की 6 किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं. और अब सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में सितंबर महीने की 7वीं किश्त जारी की जाएगी. ताकि महिलाएं अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें.

इसे भी पढ़ें  तुंहर सरकार तुंहर द्वार: आवेदकों के घर भेजे गए प्रमाण-पत्रों की संख्या तीन लाख से पार

भाजपा का चुनावी वादा

बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए देने की घोषणा की थी. वहीं सरकार बनने के बाद विष्णु देव साय सरकार ने करीब 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी. और अब इस योजना की 7वीं किश्त जारी होने वाली है. यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. महिलाओं का कहना है कि इस योजना का लाभ प्राप्त कर वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से करने के लिए सक्षम हो रही हैं.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *