महासमुंद. जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के द्वारा आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम मनबाय, ग्राम पंचायत सोनापुटी विकासखंड बागबाहरा में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सर्व समाज हेतु सहभोज का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुघासीदास जयंती के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग के द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष जिले के किसी एक अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष यह आयोजन बागबहरा विकासखंड के ग्राम मनबय में आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं छात्रावासी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसके अंतर्गत पंथी, कर्मा, एवं सुवा नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता भी विद्यालयीन छात्रों के लिए आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में समीर सोनवानी, ऋषभ बंजारे एवं लिसा दीवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में समीर सोनवानी, ऋषभ बंजारे एवं सुहाना दीवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरुस्कार रूपये 500, द्वितीय रूपये 300 एवं तृतीय रूपये 200 अतिथियों के द्वारा दिया गया।
सामूहिक भोज और अतिथियों का संबोधन
सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु प्रोत्साहन स्वरूप रूपये 1000 की राशि आदिवासी कन्या आश्रम एवं प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बागबहरा के छात्राओं को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि, सभी समाज के ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक भोज का आनंद भी लिया। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 4 गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं दो नन्हे बच्चों का अन्न प्रासन्न भी अतिथियों के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत बागबहरा की अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास के द्वारा बताया गया सत्य मार्ग और मनखे मनखे एक समान लोगो को स्वीकार करते हुए समाज में एक साथ मिलकर रहना और एकजुटता के साथ कार्य करना आज सभी समाज ने स्वीकार किया है। जिस कारण से समाज में उत्तरोत्तर विकास संभव हो पाया है।
अतिथियों की उपस्थिति
अन्य अतिथियों में हितेश चंद्राकर, डॉली ध्रुव मंडल अध्यक्ष शहर बागबहरा, हबेल ठाकुर सरपंच, अवध राम चक्रधारी उप सरपंच, पुराणिक निराला, भुवन कुमार, श्रीमती मधु नारंग, श्रीमती इंद्रा बंजारे, पी. आर. बंजारे, समाज प्रमुख ललित निराला उपस्थित हुए।
आयोजन समिति
कार्यक्रम के आयोजन में तहसीलदार बागबहरा जुगल किशोर पटेल, पटवारी निशा अली, महिला पर्यवेक्षक सरोजनी आदित्य, पंचायत विभाग से मानसिंह बरिहा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिवासी विकास विभाग से अधीक्षक निलेश खांडे ने किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु खंड प्रभारी बागबाहरा मनोज चौधरी, अन्य अधीक्षक मिथिलेश चंद्राकर, मदन चौधरी, नवीन धृतलहरे, दिनेश दीवान आदि तथा विकासखंड बागबहरा के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।