रायपुर, छत्तीसगढ़: भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मात्र 8 महीने की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और सामाजिक समरसता तथा आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंच रहा है।
डॉ. महंत ने आरोप लगाया कि “प्रदेश भाजपा सरकार ‘फूट डालो राज करो’ की नीति पर चल रही है।” उन्होंने बलौदाबाजार की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से वहां समाज को बांटने की कोशिश की गई और कलेक्टर-एसपी कार्यालय को आग लगा दी गई, उससे यह साफ होता है कि सरकार अपने राष्ट्रीय एजेंडे को लागू करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक पर भी उठाए सवाल
डॉ. महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में चूक और उनके साथ हुई बदसलूकी का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई न होना भाजपा सरकार की नियत और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा
उन्होंने कहा कि भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। उन्होंने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।