दफ्तर के प्यून ने छुआ आसमान
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की कठिन परीक्षा में एक चपरासी ने अपनी लगन से सभी को चौंका दिया है। रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में बीटेक करने वाले शैलेंद्र कुमार बांधे अब अधिकारी बन गए हैं।
कड़ी मेहनत का नतीजा
शैलेंद्र ने अपने पांचवें प्रयास में सीजीपीएससी-2023 परीक्षा पास की है। उन्हें सामान्य श्रेणी में 73वीं रैंक और आरक्षित श्रेणी में दूसरी रैंक मिली है। अब उनकी नियुक्ति सहायक आयुक्त (राज्य कर) के पद पर होगी।
किसान परिवार से अधिकारी तक का सफर
शैलेंद्र बिलासपुर जिले के बिटकुली गांव के रहने वाले हैं। अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शैलेंद्र का यह सफर प्रेरणादायक है। उन्होंने रायपुर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की।
सीजीपीएससी की तैयारी और प्रेरणा
शैलेंद्र ने बताया, “मैंने इस साल फरवरी में आयोजित सीजीपीएससी-2023 प्रारंभिक परीक्षा पास की। इसके बाद मैंने मुख्य परीक्षा की तैयारी जारी रखी, क्योंकि मैं अधिकारी बनना चाहता था। मुझे एनआईटी रायपुर के मेरे एक सुपर सीनियर हिमाचल साहू से प्रेरणा मिली, जिन्होंने सीजीपीएससी-2015 परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की थी।”
सफलता का श्रेय
शैलेंद्र अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने माता-पिता की मदद के बिना ऐसा नहीं कर पाता, जिन्होंने हर फैसले में मेरा साथ दिया।”