आर. पी. मंडल 1987 बेच के वरिष्टतम आईएएस अधिकारी हैं. आर पी मंडल के बारे में बताया जाता है कि उनके पिता बिहार के रहने वाले थे मगर रेलवे के बिलासपुर डिविजन में डोक्टर होने के कारण उनके बीटा का पढाई बिलासपुर के शासकीय स्कूल में हुआ. मैट्रिक के बाद शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज रायपुर से इंजीनियरिंग की पढाई किया. खडगपुर आई आई टी से एमटेक करने के बाद upsc की और रुझान होने से upsc का परीक्षा दिए.
2000 के पूर्व अविभाविजत मध्यप्रदेश में दमोह, इसके बाद 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ बनने के बाद बिलासपुर, रायपुर में कलेक्टर रह चुके हैं. मंत्रालय के जिम्मेदार पदों पर कर्यसंभालते हुए उन्होंने पंचायत, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, वन समेत कई महत्वपूर्ण विभागों पर सफलता पूर्वक कार्य किया है.
मुख्यसचिव के इस दौड़ में आर पी मंडल के साथ सी के खेतान और जम्मू-कश्मीर में सेवा दे रहे बीवीआर सुब्रमण्यम के नाम का चर्चा था. इसके साथ – साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय सिंह-उपाध्यक्ष ( राज्य योजना आयोग ), सीके खेतान- अध्यक्ष ( राजस्व मंडल ), आलोक शुक्ला- प्रमुख सचिव ( योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी ), सुब्रत साहू- (प्रमुख सचिव, गृह एवं जेल), मनोज कुमार पिंगुआ ( प्रमुख सचिव, वन विभाग ), मनिंदर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ( ग्रामोद्योग विभाग ), मनिंदर कौर द्विवेदी ( आवासीय आयुक्त, छग भवन, दिल्ली ), कमलप्रीत सिंह सचिव ( परिवहन एवं परिवहन आयुक्त )
भुवनेश यादव ( MD, CG मेडिकल सर्विस )