मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित श्रधांजलि कार्यक्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को पुष्पांजलि अर्पित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के दो महान विभूतियों का पूण्य दिवस है. देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल जी के जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के शाहदत को भुलाया नहीं जा सकता है. दोनों महान हुतात्माओं के त्याग और समर्पण को विस्मृत नहीं किया जा सकता है.
जिस तरह सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को अखंड बनाये रखने के लिए रियासतों को एक सूत्र में पिरोया उस अखंडता को अक्षुण बनाये रखने के लिए स्वर्गीय इंदिरा गाँधी ने अपने प्राणों का भी परवाह नहीं किया.