73307318_975220556166429_5927548819783811072_n
73307318_975220556166429_5927548819783811072_n

भिलाई के सिविक सेंटर के पास प्रतिष्ठित कलामंदिर में अपने प्रस्तुती के बाद प्रसिद्द होने वाले सेक्सोफोनिस्ट विजेंद्र धवनकर पिंटू, लिलेश, सुनील ने कल राज्योत्सव में अपने कला के करिश्मा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी अपना दीवाना बना लिया. इसके पहले इन्होने अपना प्रस्तुति वृंदावन हॉल रायपुर में दिया था. सेक्सोफोने की दुनिया इस कार्यक्रम से इन्होने अपना शुरुआत किया था.

राज्योत्सव में एंट्री करते समय इस ग्रुप ने सुन सुन मोर मया पीरा के संगवारी रे…. इस गाने को बजा कर एक ही पल में सभी दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया. फिर अपने पहले प्रस्तुति में अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार बजा कर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति प्रेम को और बढ़ा दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रयन ग्रुप के दीवाना हो गए. और यही तक ही नहीं खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलग – अलग अंदाज में कई सेल्फी लिये इसलिए यही कहना सही होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस राज्योत्सव के सेल्फी किंग हैं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, मंत्री अमरजीत सिंह भगत, कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत एवं मुख्य सचिव आर पी मंडल उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के इस अंदाज को सबने पसंद किया.

इसे भी पढ़ें  शिक्षक ज्ञान देने के साथ विद्यार्थियों में अच्छे नागरिक के गुण भी विकसित करते हैं : राज्यपाल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *