रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास पर स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय ठाकरे को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अनुशासित जीवन और राष्ट्र प्रथम की भावना को अपनाया था।
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज के लिए उनका योगदान अतुलनीय है।