CWC की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे CM भूपेश बघेल
CWC की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे CM भूपेश बघेल

रायपुर । कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने रायपुर में जशपुर हादसे को लेकर विपक्ष के हमलों का कड़ा जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा, भाजपा मुआवजे पर राजनीति न करे। भाजपा के कई नेता जशपुर हादसे में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर भी पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि, वो अपने राज्य के अपराधियों को तो पकड़ नही पाए थे। ऊपर से उन्हें बचाने में पूरी पुलिस लगी हुई थी। क्योंकि गृहमंत्री का लड़का था। अपराधियों के घर पर समन चस्पा किया जाता है। यहां जो घटना घटी है बेहद दुर्भाग्य जनक है। मृतक परिवार के प्रति पूरी संवेदना और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो पूरी कामना है। जो अधिकारी ठीक से ड्यूटी नहीं कर रहे थे उन्हें हटा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: बेरोजगारी में 5वां स्थान, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा था, छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन ने लोगों की कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के इलाज की व्यवस्था करने तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपेक्षा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा, आदरणीय कमलनाथ जी, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आईपीसी की धारा 302 और 304 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश के दोनों आरोपी गांजा लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। जांच जारी है। नशे की तस्करी में मध्यप्रदेश में इनको कौन संरक्षण दे रहा है, यह भी जांच जरूरी है।

इसे भी पढ़ें  3600 दीपकों से रोशन होगा चंदखुरी का माता कौशल्या मंदिर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *