गर्याबंद में चोरों का आतंक लगातार जारी है! गर्याबंद के मुख्य चौराहे पर स्थित कैनरा बैंक को लूटने का प्रयास विफल होने के 24 घंटे के भीतर ही, चोरों ने 24 किलोमीटर दूर पांडुका के ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया. बैंक के ताले तोड़कर, लॉकर तक पहुँचने के बाद भी, अलार्म बजते ही चोर खाली हाथ भाग निकले। इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
घटनाक्रम के अनुसार, चोरों ने बैंक के मुख्य चैनल गेट समेत दो ताले तोड़ दिए और लॉकर तक पहुँच गए. लॉकर को काटने का भी प्रयास किया गया, जिससे गैस कटर का उपयोग किए जाने की आशंका है. सुबह 4 से 5 बजे के बीच अलार्म सिस्टम ने बैंक मैनेजर को अलर्ट कर दिया।
मैनेजर, देव कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें अलार्म बजते ही घटनास्थल पर पहुँचने से पहले ही पांडुका पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के पहुँचने से पहले ही, चोर डीवीआर लेकर भाग निकले। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
इस घटना से एक बार फिर से बैंक सुरक्षा में कमियां नज़र आ रही हैं. यह चिंता का विषय है कि चोरों का बैंक लूटने का प्रयास इतनी आसानी से हो सका। बैंकों को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की ज़रूरत है।