रायपुर, छत्तीसगढ़: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में हरिद्वार की टीम ने देहरादून को जीरो के मुकाबले चार गोल से हराकर विजेता बनी।
जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने बताया कि विजेता टीम अब उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता में भाग लेगी।
विजेता टीम को बधाई और प्रशंसा
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश गुप्ता तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार आशुतोष भंडारी ने विजेता टीम के सदस्यों, हॉकी कोच मनमोहन डबराल और जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह को बधाई दी।
उन्होंने माध्यमिक विद्यालय में खेलों के उत्थान हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।