सरगुजा, छत्तीसगढ़: सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में गुरुवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. सूरजपुर जिले में गाज गिरने की घटनाओं में एक ग्रामीण और एक बैल की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
सूरजपुर जिले में गाज गिरने की घटनाएं:
- भैयाथान के ग्राम कुसमुसी निवासी नानसाय (55) दोपहर में अपने बैलों को चरा रहे थे, तभी गाज गिरने से उनकी और उनके एक बैल की मौके पर मौत हो गई.
- भैयाथान क्षेत्र के ग्राम बस्कर निवासी रामलखन (60) बारिश के दौरान अपने घर का दरवाजा बंद कर रहे थे. तभी गाज गिरने से वे बेहोश हो गए. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में जारी है.
- ग्राम कुरीडीह निवासी दो युवक राकेश और सहाल सिंह घर में बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी गाज गिरने से वे गिर गए. दोनों को गाज का झटका लगने से उनके पैर सूज गए. उन्हें हॉस्पिटल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
सरगुजा जिले में भी दोपहर बाद बारिश के साथ गाज गिरने की घटनाएं हुईं, हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
मानसून के नए सिस्टम के कारण गुरुवार को सरगुजा संभाग में छाए बादल दोपहर बाद जमकर बरसे.