अंबिकापुर में कलेक्टर ने PM आवास योजना और जनमन जागरूकता शिविर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का दिया निर्देश!
अंबिकापुर में कलेक्टर ने PM आवास योजना और जनमन जागरूकता शिविर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का दिया निर्देश!

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोसकर ने बुधवार को प्रशासनिक अमले के साथ विकासखंड बतौली के पंचायत सल्याडीह के पहाड़ी कोरवा बसाहट टोंगरीपारा का दौरा किया. यहां उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत आवास निर्माण के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से बात की.

हितग्राहियों ने शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और सुविधाओं से जुड़े सुझाव भी रखे. कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहाड़ी कोरवा हितग्राही दल्लू से बात की. दल्लू ने बताया कि उनके खाते में शासन की ओर से पैसे मिले हैं जिससे वे अपना पक्का मकान बनाने में सक्षम हुए हैं.

ग्रामीणों ने विद्युत विस्तार और पहुंच मार्ग निर्माण कराए जाने की बात कही. जिसपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए. विद्युत विस्तार हेतु सर्वे कर विद्युत खंभों को बढ़ाने और पहुंच मार्ग हेतु बारिश खत्म होने के बाद मनरेगा से मिट्टी, मुरूम का कार्य कराने के निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें  दुर्ग: यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़ी कंडम गाड़ियों के खिलाफ की कार्रवाई!

कलेक्टर भोसकर ने पीएम जनमन जागरूकता शिविर बांसाझाल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड पंजीयन, श्रम पंजीयन, बैंक खाता खुलवाना, राशनकार्ड आवेदन आदि कार्य किए जा रहे थे. कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को को हर शिविर में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए.

यह दौरा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *