दुर्ग, छत्तीसगढ़: दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले के विकासखंड धमधा अंतर्गत ग्राम राजपुर स्थित प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन ईकाई बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र के मशीनों के रखरखाव और खराब मशीनों के सुधार के लिए निर्देश दिए. उन्होंने त्वरित लक्ष्य निर्धारित करने और खाली पड़ी भूमि का सही उपयोग करने का निर्देश दिया.
कलेक्टर ने सीईओ जनपद धमधा और उप संचालक उद्यानिकी को स्थानीय किसानों को बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र से पौधा खरीदने और प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया.
कलेक्टर ने ** दारगांव धमधा स्थित एस.जे. फार्म का भी निरीक्षण किया. उन्होंने फार्म के सदस्यों से ऑर्गेनिक खेती और उनके तकनीकों के बारे में विस्तृत चर्चा की.
**कलेक्टर ने सीईओ जनपद और उप संचालक उद्यानिकी को ** ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए प्रगतिशील किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर के इस निरीक्षण का उद्देश्य था जिले में कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाना और किसानों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना.