रायपुर: राजधानी रायपुर में एक SP स्तर के अधिकारी पर अपने पद का दुरुपयोग करने और एक आम आदमी पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना उस वक्त हुई जब SP साहब अपने परिवार के साथ शासकीय वाहन में घूमने निकले थे। चंदनडीह के पास उनकी गाड़ी का एक छोटा सा हादसा हुआ, जिसमें उनकी गाड़ी के ड्राइवर की गलती थी।
गलती छिपाने SP ने दबाव बनाकर कराया झूठा FIR
अपनी गलती छिपाने और रसूख का इस्तेमाल करते हुए SP साहब ने हादसे के पीड़ित पर ही अपराध दर्ज करा दिया। उन्होंने अपने दबाव का इस्तेमाल करते हुए एक आरक्षक से झूठी FIR दर्ज कराई, जिसमें पीड़ित पर शासकीय वाहन को ठोकर मारने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।
आरक्षक ने दर्ज कराई FIR, SP के दबाव में?
आरक्षक अमर साहू द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, 19 अगस्त को वाहन क्रमांक CG-04-NT-6022 के चालक ने शासकीय वाहन (CG-03-9725) को ठोकर मारी और अभद्र व्यवहार किया। मामले में पुलिस ने धारा 126(2), 281, 296 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आम आदमी के कैरियर पर लगा दाग
इस घटना के बाद एक आम आदमी के कैरियर पर एक बड़ा दाग लग गया है। उसे बिना किसी गलती के पुलिस केस का सामना करना पड़ रहा है।
आमनाका थाना प्रभारी ने आरक्षक के बयान का किया समर्थन
आमनाका थाना प्रभारी से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने आरक्षक के बयान का समर्थन किया और कहा कि आरक्षक के साथ गाड़ी क्रमांक CG-04-NT-6022 के चालक द्वारा ठोकर मारी गई है।
क्या SP पर होगी कार्रवाई?
यह देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और क्या SP स्तर के अधिकारी पर उनके पद का दुरुपयोग करने के लिए कोई एक्शन लिया जाता है।