रायपुर: माना कैंप में बालगृह बालक एवं खुला आश्रय गृह माना कैंप के संयुक्त तत्वावधान में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालक और आश्रय गृह परिवार के सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
बालकों ने प्रस्तुत किया मनोरंजक कार्यक्रम
समारोह में बालगृह बालक द्वारा संगीतबद्ध सूर्य नमस्कार, बालक ने “हम हिन्दुस्तानी” पर डांस प्रस्तुत किया। आश्रय गृह के बालकों ने स्वागत गीत, गीत और नाटक प्रस्तुत किया।
प्रमुख अतिथि ने किया झंडा फहराया
प्राचार्य हाजी सैय्यद ज़ाकिर अली ने झंडा फहराया और संदेश पढ़ा। इस अवसर पर कालेज के सदस्य भी मौजूद रहे।