2018_12$largeimg04_Dec_2018_101639080
2018_12$largeimg04_Dec_2018_101639080
The Union Minister for Defence, Smt. Nirmala Sitharaman at the commissioning ceremony of INS Kiltan into the Indian Navy, at Naval Dockyard, Visakhapatnam on October 16, 2017…The Chief of Naval Staff, Admiral Sunil Lanba and other dignitaries are also seen..

भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्रि और किलतान23-26 अक्टूबर, 2019 को फिलिपींस की राजधानी मनीला में युद्ध अभ्यास करेंगे। ये दोनों जहाज विशाखापट्टनम स्थित indiannavy के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के अधिनस्त है और ये जहाज भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान का हिस्सा है.

बंदरगाह पर लंगर डालने के बाद दोनों देशों की नौसेनाओं के अधिकारी और नौसेनाकर्मी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा सामाजिक गतिविधियां भी होंगी, जिनमें खेल कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इसके बाद दोनों देशों की नौसेनाएं गहरे समुद्र में अभ्यास भी करेंगी।

इसे भी पढ़ें  73वां इन्फैंट्री ( पैदल सेना ) दिवस समारोह का होगा आयोजन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *