suspended
suspended

रायगढ़। खरसिया विकासखंड के बरगढ़ स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में अवैध धान खरीदी के मामले में सहायक समिति प्रबंधक शिवकुमार डनसेना, कंप्यूटर ऑपरेटर भोलाराम जायसवाल और शेषकुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।

उप आयुक्त सहकारिता चंद्रशेखर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन्होंने षड्यंत्र के तहत अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी पंजीकरण किया और मृत व्यक्तियों के नाम से भूमिहीन व्यक्तियों का फर्जी कृषक पंजीकरण कर धान का अवैध विक्रय किया, जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़ें  कोरोना संकट काल में भी राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था रही मजबूत : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *