जगदलपुर में एक्सिस बैंक मैनेजर हुए फर्जी ट्रेडिंग ऐप का शिकार, 21 लाख रुपए गंवाए!
जगदलपुर में एक्सिस बैंक मैनेजर हुए फर्जी ट्रेडिंग ऐप का शिकार, 21 लाख रुपए गंवाए!

जगदलपुर में एक बार फिर से फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक्सिस बैंक के मैनेजर मनोज जोशी 21 लाख रुपए गंवा बैठे. ठगों ने कई गुना रिटर्न का झांसा देकर मनोज से फर्जी एप में निवेश करवा लिया.

बोधघाट थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, शुरुआत में एप पर मनोज जोशी के निवेश को मुनाफे में दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो विड्रॉल नहीं हुआ, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराया.

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ठग इतने चालाक कैसे हैं? ये लोग आपको ‘कमाई का आसान रास्ता’ दिखाकर, ‘जल्दी धनवान बनने’ के सपने दिखाकर आपकी मेहनत की कमाई चुरा लेते हैं. इसीलिए, किसी भी अनजान व्यक्ति या ऐप पर भरोसा करने से पहले खुद को थोड़ा सा सवाल पूछना जरूरी है.

बता दें कि इससे पहले भी जगदलपुर में ठगी के ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा था. बस्तर एसपी शलभ सिंहा का कहना है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में भी अपराधियों तक पहुंचने में सफल होगी.

इसे भी पढ़ें  कवर्धा: 72 साल की कृष्णा बम ने पैर टूटने के बावजूद पूरी की 41वीं डाक बम यात्रा, भोरमदेव और बूढ़ा महादेव का किया जलाभिषेक

ध्यान रखें, सच्चा धन कमाने के लिए मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है. फर्जीवाड़े से दूर रहें और अपने पैसे को सुरक्षित रखें.