जल जीवन मिशन: छत्तीसगढ़ में डॉ. भुरे का निरीक्षण
जल जीवन मिशन: छत्तीसगढ़ में डॉ. भुरे का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने हाल ही में कांकेर और कोंडागांव जिले में मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। डॉ. भुरे ने कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के रतेडीह, कुरुटोला, कानापोड़ और डेढ़कोहका गांवों में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्य स्थलों का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए।

डॉ. भुरे ने कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के गुलबापारा गांव में भी मिशन के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने इन गांवों में मिशन के तहत बनाए गए उच्च स्तरीय जलागार, सोलर आधारित योजना, नल कनेक्शन, पाइपलाइन और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की।

डॉ. भुरे ने ग्रामीणों से चर्चा कर नल के माध्यम से जल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हर घर में शुद्ध और स्वच्छ पानी पहुँचे। जल जीवन मिशन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मिशन के शेष कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें  कोरबा में डेंगू से बचाव के लिए मंत्री लखन लाल देवांगन ने कलेक्टर को भेजा पत्र

डॉ. भुरे के साथ लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग के कोंडागांव मंडल के अधीक्षण अभियंता जी.एल. लखेरा, कांकेर के कार्यपालन अभियंता बी.एन. भोयर, कोंडागांव के कार्यपालन अभियंता विरेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता राजेश हिरकने, उप अभियंता आर.पी. जोशी और कु० निभा कोर्राम सहित सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे।

जल जीवन मिशन का लक्ष्य छत्तीसगढ़ के सभी घरों में 2024 तक नल कनेक्शन प्रदान करना है। यह मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है।