जशपुर, छत्तीसगढ़: जशपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक भू माफिया ने एक अनपढ़ किसान को मुर्गा-भात खिलाकर उसकी पूरी खेती की ज़मीन हड़प ली.
क्या है मामला?
- गांव में रहने वाला एक दलाल घूरवा उर्फ़ जगमोहन राम ने पीड़ित किसान बुधन राम से 20 डिसमिल ज़मीन बिकवाने का झांसा देकर पर्चा-पट्टा ले लिया.
- कुछ दिन बाद जगमोहन ने बुधन राम को आरोपित सैयद सफदर हुसैन से मिलाया.
- इसके बाद 20 लाख रुपये में 1 एकड़ 26 डिसमिल ज़मीन बेचने की सहमति बनी.
- 26 सितंबर 2023 को सफदर हुसैन और जगमोहन राम ने बुधन राम को कार में बैठाकर लोरो लाए और एक ढाबा में बैठाकर उन्हें मुर्गा-भात खिलाया.
- इसके बाद बुधन राम को कुछ याद नहीं रहा.
बुधन राम ने जब मामले की शिकायत की तो सफदर हुसैन ने उनके खाते में 5 लाख रूपये डाल दिए.
कुनकुरी पुलिस द्वारा कार्रवाई ना किए जाने पर कलेक्टर डा. रवि मित्तल ने कुनकुरी के अनुविभागीय अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया.
जांच में बुधन राम की शिकायत की पुष्टि होने पर कुनकुरी के तहसीलदार की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपित सैय्यद सफदर हुसैन और जगमोहन राम के विरुद्ध धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है.