Kachchapal Waterfall (कच्चापाल जलप्रपात), Narayanpur
Kachchapal Waterfall (कच्चापाल जलप्रपात), Narayanpur

This waterfall is located in the village of Kachhapal, about 47 km from Narayanpur in Narayanpur district. The water of a mountain stream situated about 4 km from the village of Kachhapal falls into a water reservoir from a mountain about 70 feet high and forms this waterfall.

कच्चापाल जलप्रपात छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जिला मुख्यालय से करीब 66 किलोमीटर दूर ओरछा ब्लॉक के कच्चापाल ग्राम में स्थित है। यह जल प्रपात “उपाल” पहाड़ से निकलने वाली एक धारा पर बनती है। उपाल पहाड़ से निकलने वाली इस धारा को उपाल नदी के नाम से जानते है। 

यह जलप्रपात बरसात के दिनों में उपाल नदी का पानी इतनी उचाई से गिरता हैजिसका आकर्षक नजारा देखने लायक होता है।

कच्चापाल को ऐटेकछ़ाड़ भी कहा जाता है:

नदी के आसपास वाली जगह में केकड़ा अधिक पाया जाता था। इस कारण स्थानिय आदिवासी इस झरने को ऐटेकछ़ाड़ के नाम से पुकाराते है। 

इसे भी पढ़ें  नारायणपुर में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन: अबुझमाड़ क्षेत्र के लोगों को मिला लाभ

Waterfalls in Chhattisgarh

Famous waterfalls in chhattisgarh

Toyer Nala Waterfall Katekalyan

इसे भी पढ़ें  मनरेगा योजना श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में है मील का पत्थर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *