कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में दर्ज अपराध क्रमांक 228/23 के तहत धारा 363 भा.द.वि. के अपहृता को लखनऊ से बरामद किया गया है। आरोपी मोहित निर्मलकर (24 वर्ष), ग्राम माहराटोला का रहने वाला है, जिसे सहसपुर लोहारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला:
प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए चली गई है। इस मामले में धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। नाबालिग के कहीं चले जाने या अपहरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर अति.पु.अधि. विकास कुमार (भापुसे), अति.पु.अधि. पुष्पेंद्र बघेल और पु.अनु.अधिकारी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लालमन साव ने टीम बनाई। टीम ने आसपास और संभावित ठिकानों पर लगातार पतासाजी की और संदिग्धों से पूछताछ की।
साइबर सेल की मदद से बरामदगी:
साइबर सेल के सहयोग से पता चला कि अपहृता लड़की लखनऊ में सरदारी खेड़ा में मोहित निर्मलकर के साथ है। टीम ने लखनऊ जाकर मोहित निर्मलकर के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया। नाबालिग लड़की का बयान महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष दर्ज किया गया।
पीड़िता का बयान:
पीड़िता ने बताया कि मोहित निर्मलकर ने शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर लखनऊ ले गया था और उसके साथ नियमित रूप से शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी की गिरफ्तारी:
पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर धारा 366, 376(2)(N) भा.द.वी. और धारा 06 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मोहित निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी:
- निरीक्षक लालमन साव
- उप निरीक्षक रोशन बघेल
- सहायक उप निरीक्षक सुनील यादव
- प्रधान आरक्षक 424 ठाकुर
- साइबर सेल
कबीरधाम पुलिस का कहना है कि नाबालिग बालिका और बालक को रिपोर्ट के बाद जल्द से जल्द बरामद किया जाता है और उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाता है।