Arun Sao
Arun Sao

दुर्ग, छत्तीसगढ़: मौर्य कुशवाह समाज ने दुर्ग में कुश जयंती का धूमधाम से आयोजन किया। इस खास मौके पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव खुद मौजूद रहे। उन्होंने सम्राट अशोक चौक के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन किया और 15 लाख रुपये की लागत से बने शेड का भी अवलोकन किया।

सम्राट अशोक चौक को दिया गया नया रूप: सौन्दर्यीकरण के बाद सम्राट अशोक चौक 37 लाख रुपये की लागत से बना है, जो अब पहले से भी अधिक आकर्षक दिखता है। साव ने कहा कि “अशोक चक्र भारत का गौरव है और इससे हमारा सम्मान और भी बढ़ता है।”

रायपुर से दुर्ग तक सीटी बस की सुविधा: इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि रायपुर से दुर्ग तक सीटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे दुर्ग-भिलाई को राजधानी से जोड़ना आसान होगा और स्टेट केपिटल रीजन बनाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। साव ने यह भी कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास करेगा।

इसे भी पढ़ें  मोक्ष के मार्ग में पैसा और परिवार नहीं आते: श्रमणतिलक विजय जी

कुशवाह समाज को 5 लाख रुपये का भवन निर्माण हेतु अनुदान: इस कार्यक्रम में दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कहा कि “सामाजिक प्रेम में बहुत ताकत होती है। हम बराबरी पर विश्वास करते हैं और हमेशा समाज के साथ खड़े रहते हैं।”

वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने कुशवाह समाज को भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपमुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी। सेन ने कहा कि “पिछड़ा समाज का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है और यह समाज शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है।”

इस मौके पर मौजूद रहे: दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चन्द्राकर, भिलाई के महापौर श्री नीरत पाल, एसडीएम मुकेश रावटे सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *