महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में बड़ा खुलासा, दुबई कनेक्शन का पर्दाफाश!
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में बड़ा खुलासा, दुबई कनेक्शन का पर्दाफाश!

छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है! ईओडब्ल्यू ने इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों सहदेव सिंह यादव, भारत ज्योति उर्फ भास्कर, विश्वजीत राय चौधरी और अतुल सिंह के खिलाफ रायपुर के विशेष न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। इस चालान में 4000 से ज़्यादा पन्ने हैं!

आरोपियों का दुबई से सीधा संबंध होने की बात सामने आई है। ये लोग सट्टे से कमाए गए पैसे को दुबई में भेजते थे, और वो भी हवाला के जरिए! ये खुलासा ईओडब्ल्यू की जांच में हुआ है।

ईओडब्ल्यू ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 एवं 201, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथासंशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018) की धारा 7 एवं 7A, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 4, 7, 8 एवं 11 एवं सार्वजनिक द्युत अधिनियम, 1867 (यथासंशोधित सार्वजनिक द्यूत (म.प्र. संशोधन) अधिनियम, 1976) की धारा 4क दर्ज है।

इसे भी पढ़ें  जानजगीर में मंदिर में चोरी, तीन चोर दान पेटियां लेकर फरार

ईओडब्ल्यू की टीम ने बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में महोदव बुक के कॉल सेंटर्स (ओटीपी सेंटर्स) पर छापेमारी की थी। इस दौरान भारतज्योति, अतुल सिंह एवं विश्वजीत राय चौधरी को गिरफ्तार किया गया था, और उनके पास से हज़ारों फर्ज़ी सिम कार्ड, सैंकड़ों मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए गए थे।

जांच में पता चला है कि इन मोबाइल नंबरों के व्हाट्सएप हेड ऑफिस दुबई से संचालित होते थे! आरोपियों द्वारा महादेव बुक के लिए फर्जी कार्पोरेट बैंक अकाउंट भी बनाए गए थे, जिनमें सट्टे से कमाए गए पैसे ट्रांसफर कर हवाला के जरिए दुबई भेजे जाते थे।

ईओडब्ल्यू की जांच के बाद, अब आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।