महासमुंद में आबकारी विभाग की सख्ती: ओवर रेट पर सख्त कार्रवाई, सभी दुकानों का होगा निरीक्षण
महासमुंद में आबकारी विभाग की सख्ती: ओवर रेट पर सख्त कार्रवाई, सभी दुकानों का होगा निरीक्षण

महासमुंद में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर सख्ती बरतने का फैसला लिया है। राज्य शासन के आबकारी विभाग की सचिव आर संगीता ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करें और किसी भी दुकान में शराब के ओवर रेट पर सख्त कार्रवाई करें।

सचिव संगीता ने कहा, “जो आबकारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी मदिरा दुकानों में सभी सेल्समेन और सुपरवाईजर निर्धारित वर्दी में रहें। दुकानों में ओवर रेट बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।”

इससे पहले, राज्य स्तरीय टीम ने बागबाहरा, झलप, तुमगांव और पिथौरा के 08 मदिरा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान, झलप के अंग्रेजी शराब दुकान और तुमगांव के कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्धारित रेट से अधिक मूल्य में शराब बेचने की शिकायत मिली। जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, किसी भी दुकानों में वर्दी और आईडी के साथ सेल्समेन नहीं पाए गए।

इसे भी पढ़ें  रायपुर में महात्मा गांधी जयंती पर मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

इसके अलावा, आहता का भी निरीक्षण किया गया और यहां साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।

सचिव संगीता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक और बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “आबकारी अपने मूल कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित करें। किसी भी दुकानों में ओवर रेट की शिकायत न मिले।” उन्होंने अधिकारियों को दुकानों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व वृद्धि के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मदिरा दुकानों और अहाता के व्यवस्थित संचालन को लेकर विभिन्न एजेंडा के आधार पर समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से मदिरा दुकानों में संलग्न सेल्समेन व सुपरवाईजर की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिले की सभी दुकानों का निरीक्षण करें और ध्यान रखे कि किसी भी दुकान में निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर मदिरा विक्रय ना किया जाए। आबकारी अधिकारी को हर महीने दुकानों का ऑडिट करने कहा गया। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें।

इसे भी पढ़ें  पेड़ से घर तक का सफर : रूखमणी बनाती खजूर पत्ते के विभिन्न आकार की झाड़ू और चटाई

बैठक में अपर कलेक्टर रवि साहू, एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय, आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।